कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS रावत भी थे मौजूद

0
669
Podcast
Podcast
कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS रावत भी थे मौजूद
/

चेन्नई: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत भी इसमें मौजूद थे। अभी तक तीन लोंगों का रेस्क्यू किया गया है। खबर आई है कि दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे। बताया जा रहा है कि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इन सभी को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है।

ये Mi-17V5 हेलिकॉप्टर था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। इनमें से दो की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।जानकारी के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं। क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत, उनकी पत्नी, एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी, एक अन्य अधिकारी और दो पायलट मौजूद थे।

ये उन लोगों की लिस्ट है, जो दिल्ली से सुलूर तक सीडीएस बिपिन रावत के साथ सफर कर रहे थे। हालांकि, ये कन्फर्म नहीं किया जा सकता है कि इनमें से कितने लोग उस वक्त उस हेलिकॉप्टर में मौजूद थे।

Helicopter list

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here