इंदौर में भड़काऊ मैसेज वायरल कर माहौल बिगड़ने की कोशिश, पुलिस ने लिया एक्शन

0
177

इंदौर: रामनवमी पर खरगोन और बड़वानी में हुई हिंसक घटनाओं के बाद इंदौर पुलिस सतर्क हो गई है। शहर में माहौल ना बिगड़े इसलिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर भी है, ताकि कोई भी गलत जानकारी फैलाकर लोगों को उकसा ना सके। इस मामले में इंदौर की सीमा से लगे सांवेर में पुलिस ने कार्रवाई भी है।

ये भी पढ़ें- कॉलगर्ल बन सूनसान रास्ते पर मिलने बुलाती थी कूतेरी हसीना, फिर करती थी वारदात

दरअसल, सांवेर में कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। पुलिस ने कान्हा शर्मा की शिकायत पर समीर अली और शिफान खान के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों ने खरगोन में हुई घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल किए थे। पुलिस इंदौर और आसपास के जिलों में धार्मिक स्थलों पर नजर बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें- कॉलगर्ल बन सूनसान रास्ते पर मिलने बुलाती थी कूतेरी हसीना, फिर करती थी वारदात

एक दिन पहले खुडैल में ऐसी ही घटना हुई थी। यहां सात मील गाँव में झंडे फाड़ने की झूठी खबर लगने पर नारेबाजी शुरू हुई थी। दोनों तरह से लोग इकट्ठा हो गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यहां कुछ लोगों ने पत्थर भी फेंके थे। स्थिति बिगड़ती देख TI अजय गुर्जर ने फ़ोर्स को अलर्ट किया। इस दौरान फ़ोर्स ने मौके पर पहुंचकर डंडे चलाए और दोनों पक्षों के खिलाफ सांप्रदायिक उन्माद भड़काने का मामला दर्ज किया था।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here