क्राइम ब्रांच और फरार आरोपियों के बीच मुठभेड़, पुलिस को देख फेंके पत्थर

0
407

इंदौर: इंदौर में क्राइम ब्रांच और फरार अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक़ दोनों आरोपी पुलिस कई मामलों में फरार चल रहे थे। पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार को इनकी जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर दी। इस दौरान मुठभेड़ हुई। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है।

Indore crime Branch encounter

ये भी पढ़ें- इंदौर में भड़काऊ मैसेज वायरल कर माहौल बिगड़ने की कोशिश, पुलिस ने लिया एक्शन

शहर के पत्थर गोदाम इलाके में क्राइम ब्रांच और दो फरार अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। खबर के अनुसार दोनों आरोपित कई मामलों में फरार थे और भागने की कोशिश कर रहे थे। इनमें से एक का नाम इम्मू उर्फ़ इमरान और दूसरे का नाम अकरम है। पुलिस मौके पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें- कॉलगर्ल बन सूनसान रास्ते पर मिलने बुलाती थी कूतेरी हसीना, फिर करती थी वारदात

क्राइम ब्रांच एडीसीपी गुरुप्रसाद पराशर ने बताया कि दोनों आरोपी चंदन नगर और रावजी बाजार क्षेत्र से फरार थे। पूछताछ के लिए दोनों आरोपी इम्मू उर्फ़ इमरान और अक्रम को थाने बुलाया गया। उस दौरान भी ये वहां से फरार हो गए। इसके बाद इन्हें खोजने के लिए टीम रवाना हुई।

Indore crime Branch encounter

ये भी पढ़ें- सूनसान रास्ते पर कार वालों से लिफ्ट मांगती थी हसीना, फिर साथियों के साथ मिलकर करती थी लूटपाट

टीम को दोनों पत्थर गोदाम कलाली के पास से यह भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब घेराबंदी कर इन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो इन्होंने पुलिस पर पत्थऱबाजी की। इनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हुए हैं।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here