कॉलगर्ल बन सूनसान रास्ते पर मिलने बुलाती थी कूतेरी हसीना, फिर करती थी वारदात

0
243

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में पुलिस के हत्थे चढ़ी लिफ्ट वाली हसीना अंजलि को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। लूटेरी बीते तीन साल से अपने बॉयफ्रेंड और गैंग के साथ राजधानी के अलग-अलग इलाकों में वारदात को अंजाम दे रही थी। अभी तक वह 125 से ज्यादा लोगों को लूट चुकी है। इसके अलावा लड़की के मोबाइल चैट से खुलासा हुआ है कि वह खुद को कॉलगर्ल बताकर लोगों को बुलाती थी, फिर उन्हें लूटती थी। इस मामले में पुलिस युवती सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार है।

ये भी पढ़ें- सूनसान रास्ते पर कार वालों से लिफ्ट मांगती थी हसीना, फिर साथियों के साथ मिलकर करती थी लूटपाट

कॉलगर्ल बन फिक्स करती थी मीटिंग

पुलिस पूछताछ में अंजलि ने बताया कि वह तीन साल से लोगों को अपना शिकार बना रही है। वह कॉलगर्ल की वेबसाइट से लोगों के नंबर निकालती थी और खुद को कॉलगर्ल बताकर उनसे बात करना शुरू कर देती थी। बात-बात में वह ये पता लगा लेती थी कि सामने वाला कितना मालदार है। इसका पता लगने के बाद वह मीटिंग फिक्स करती। एक मीटिंग के लिए वह 4 हजार रूपये ओर पूरी रात के लिए 12 हजार रुपये चार्ज करती। मामला पक्का होने पर पैसा भी एडवांस ले लेती थी, फिर रात 11 बजे तक किसी सूनसान जगह पर मिलने बुलाती।

ये भी पढ़ें- लिफ्ट वाली हसीना से सावधान!, MP की पत्थरबाज युवती के घर चला बुलडोजर

वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल

शिकार को बुलाने के बाद वह अनजान बन उसी रास्ते पर खड़ी हो जाती थी, जहां वह आने वाला हो। जैसे ही उसका शिकार वहां आता, अंजलि अनजान बन उससे लिफ्ट मांगती और उस्की कार में बैठ जाती। इस दौरान वह सामने वाले को बातों में उलझाकर उसके पास गोल्ड और कैश का अंदाजा लगा लेती। मोटी रकन होने की बात पता चलते ही वह गैंग को सिग्नल भेजती और ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्लाने लगती। इस दौरान उसका बॉयफ्रेंड घटना का वीडियो बना लेता था। यह देख पीड़ित घबरा जाता और वह गोल्ड से लेकर रुपये तक उन्हें दे देता। रकम मिलते सभी आरोपी वहां से गायब हो जाते।

ये भी पढ़ें-  घर में रखे पटाखों में लगी आग, 4 की मौत, 20 झुलसे

बदनामी के डर से नहीं करते शिकायत

पुलिस ने बताया कि, लोग इनके नाटक से घ्त्बा जाते होंगे और बदनामी के डर से इनके खिलाफ शिकायत नहीं करते। पुलिस के पास इसके खिलाफ अभी तक एक ही शिकायत आई है, लेकिन ये गैंग अभी तक 125 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है। अब उम्मीद है कि लोग सामने आएंगे।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here