बहुचर्चित बोरवन तालाब घोटाले में फरार डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी को हाई कोर्ट से जमानत

0
830

इंदौर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर मुख्य बेंच ने खंडवा जिले के नेपानगर क्षेत्र में हुए बोरवन तालाब भूमि अधिग्रहण घोटाले में आरोपी फरार डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी को जमानत दे दी है। ‌ विशा सहित नौ लोगों के खिलाफ इस मामले में नेपानगर थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। ‌ इसके बाद से ही विशा फरार चल रही थी और इंदौर संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा ने उसे निलंबित कर दिया था

यह घोटाला करीब 42 लाख रुपए का है।  विशा वर्तमान में झाबुआ में पदस्थ थी। ‌‌ इस मामले में अभी तक विशाल के अलावा महाराष्ट्र के एक और व्यक्ति फिरोज को भी जमानत मिली है जबकि 3 लोगों की गिरफ्तारी होना बाकी है। ‌

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here