IPS भारती अरोड़ा ने कहा- नौकरी नहीं अब कृष्ण भक्ति करूंगी, 10 साल पहले नौकरी छोड़ रही है हरियाणा काडर की तेजतर्रार महिला अफसर

0
945

चंडीगढ़। हरियाणा के डर की तेजतर्रार महिला अधिकारी भारतीय अरोड़ा ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर कहा है कि इसी साल 1 अगस्त से कार्यमुक्त कर दिया जाए वे अब पुलिस की नौकरी करने के बजाए प्रभु श्री कृष्ण की भक्ति में लीन होना चाहती है‌। भारती 1998 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और अभी उनकी सेवानिवृत्ति में 10 साल बाकी है।

फिलहाल अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने जो खत हरियाणा के मुख्य सचिव डॉक्टर विजय वर्धन को लिखा है उसमें कहा है कि ‘मेरी नौकरी मेरा गर्व और मेरा पैशन रहा है। मैं इस नौकरी के प्रति काफी कृतज्ञ हूं कि मुझे सीखने, आगे बढ़ने और सेवा करने का मौका मिला। मैं हरियाणा को भी शुक्रिया अदा करती हूं जिसने मेरा सही मार्गदर्शन किया। मेरी इच्छा है कि मैं जिंदगी के अंतिम लक्ष्य को हासिल करूं। मैं गुरुनानक देव, चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास, तुलसीदास, सूरदास, मीराबाई की राह पर चलकर अपना शेष जीवन प्रभु श्रीकृष्ण की भक्ति में बिताना चाहती हूं।’ आईजी भारती अरोड़ा ने तीन महीने के नोटिस पीरियड से भी छूट देने का आग्रह किया।चर्चित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी रहीं भारती अब तीन माह के आवश्यक नोटिस पीरियड तक भी प्रतीक्षा नहीं करना चाह रहीं हैं

समझौता एक्सप्रेस बमकांड की जाँच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली 1998 बैच की तेज तर्रार महिला #IPS अफसर भारती अरोड़ा ने गुहार लगाई है कि उन्हें 31 जुलाई तक सेवामुक्त कर दिया जाए। खास बात यह है कि अंबाला रेंज की आईजी ने सेवानिवृत होने के बाद अपना जीवन भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में गुजारने की बात कही है। लगता है एक बार फिर मीराबाई का यह भजन चरितार्थ होने जा रहा है-ऐरी मैं तो प्रेम दिवानी मेरा दरद ना जाणे कोय।

50 वर्षीय भारती अरोड़ा हरियाणा की पहली महिला पुलिस अधिकारी हैं जिन्‍होंने वीआरएस के लिए अप्‍लाई किया है।अभी दस वर्ष इस IPS अधिकारी की सेवा शेष है यानी उनका रिटायरमेंट 2031 में होना है।उनकी शादी हरियाणा कैडर के ही #IPS विकास अरोड़ा से हुई है जो इस वक्त IGP, South Range, Rewari हैं।

भारती के आवेदन को लेकर सरकार पशोपेश में है इसीलिए कोई फैसला नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कई वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी उनको समझाने का प्रयास कर रहे हैं।करीब तीन महीने पहले ही भारती अरोड़ा ने हरियाणा में अंबाला रेंज की इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की कमान संभाली थी।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here