बैतूल: डबल मर्डर केस में पुलिस का खुलासा, जादू-टोने के शक में की मां-बेटे की हत्या

0
68

बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल में हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मृतकों के पडोसी और उनके दामाद को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि, जादू-टोने के शक में आरोपी मोतीराम ने अपने दामाद के साथ मिलकर माँ-बेटे की बांस व डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, उसके घर में 12 साल में चार मौत हो चुकी है। पिछले गुरुवार 22 अप्रैल को मोतीराम के पिता छुट्टन की मौत हो चुकी इसे लेकर मृतकों पर जादू टोना करने का शक था। वही आरोपियों को जानकारी थी की मृतक उस रास्ते से ही घर लौटेंगे।

इस मामले में जांच पड़ताल करने पुलिस की टीम गांव पहुंची थी। जहां करीब दो घंटे पुलिस ने परिवार, पड़ोसी व अन्य ग्रामीणों के अलग-अलग पूछताछ की। वही आरोपी पड़ोसी से पूछताछ करने पर वह कोई जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने उसे थाने लेकर जाकर पूछताछ की जिसमें उसने हत्या करने का जुर्म कबूला है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मरामझिरी मेन रोड के पास का बताया जा रहा है जहां मृतक सुखिया पति झब्बू उइकेऔर निलेश पिता झब्बू उइकेदोनों के शव मिले। बताया जा रहा है कि, यह वारदात बुधवार रात 8 बजे से 12 बजे के बीच घटित हुई हैं जहां आरोपियों ने रॉड से मां और बेटे पर हमला कर हत्या कर दी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here