WhatsAppPink से सावधान! खो सकते है मोबाइल का एक्सेस

0
49

नई दिल्ली: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर हमेशा स्कैमर्स की नजर रहती है। इसी बीच इन स्कैमर्स की नजर एक बार फिर whatsapp यूजर्स पर पड़ गई है। इन दिनों यूजर्स को मोबाइल पर एक लिंक मिल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि, इससे उनके वॉट्सऐप का कलर बदल जाएगा।

दावे के मुताबिक़, लिंक पर क्लिक करने से whatsapp का ग्रीन कलर पिंक हो जाएगा। लिंक में ये भी दावा किया गया है कि, इस पिंक whatsapp में कई नए फीचर्स भी दिए गए है। साइबर एक्सपर्ट्स ने ऐसे किसी लिंक पर क्लिक करने से यूजर्स को मना किया है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि, ये WhatsApp का ऑफिशियल अपडेट है। यदि यूजर इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो उनका फोन हैक हो सकता है। इससे वो अपने WhatsApp अकाउंट भी खो सकते हैं। PTI की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई यूजर्स इस लिंक को अंजाने में सेंड कर रहे हैं।

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के अनुसार यूजर्स को WhatsApp Pink से सावधान रहना चाहिए। WhatsApp ग्रुप्स में APK डाउनलोड लिंक के साथ वायरस को फैलाया जा रहा है। WhatsAppPink के नाम वाले किसी भी लिंक पर यूजर्स क्लिक ना करें। इससे उनके फोन का ऐक्सेस हैकर्स के हाथ में जा सकता है।

WhatsApp ने कहा कि लोगों को ऐसे फ्रॉड लिंक्स से सावधान रहना चाहिए। यूजर्स ऐसे मैसेज या लिंक की शिकायत ऐप में उपलब्ध रिपोर्ट सेक्शन में जा कर सकते हैं। इस तरह के कंटेंट या कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर देना ज्यादा बेहतर है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here