टोल नाके पर चला बुलडोजर, बेरियर तोड़कर भागा ड्राइवर

0
81

इंदौर: इंदौर में टोल नाके पर दादागिरी की घटना सामने आई है। टोल मांगने पर JCB चालक ने कर्मचारियों से विवाद किया। फिर बेरियर तोड़कर वहां से निकल गया। टोलकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह हाथ नहीं आया। घटना के बाद JCB नंबर के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस अब JCB की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में संभलकर करें ऑनलाइन शॉपिंग, ऑफर्स देकर हो रही ठगी

जानकारी के मुताबिक़, इंदोर-उज्जैन रोड के बारोली टोल नाके पर गुरूवार को एक JCB ड्राइवर पहुंचा। यहां उसने लोकल गाड़ी होने की बात कही और टोल देने से इनकार कर दिया। इस पर टोलकर्मियों ने उससे पहचान पत्र मांगा, जिसे देने से भी उसने मना कर दिया। इसके बाद ड्रायवर विवाद करने लगा।

ये भी पढ़ें- कोचिंग जा रही छात्रा के अपहरण की कोशिश, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा

कुछ देर बाद उसने टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ दिया और वहां से भाग गया। यहां मौजूद टोल के गार्ड ओर कर्मचारियों ने जेसीबी का पीछा भी किया लेकिन वह भाग गया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पूरी घटना वहां लगे CCTV फुटेज में कैद हो गई है। शिकायत के बाद गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी की जांच कर रही है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here