सड़क पर सो रहे डॉग को पहले घसीटा, फिर चढ़ा दी कार

0
69

इंदौर: इंदौर में एक बार फिर स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। सड़क पर सो रहे एक कुत्ते पर शख्स ने कार चढ़ा दी। लोगों ने कार रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर तेज रफ्तार कर चला गया। कार नंबर के आधार पर मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामला गुरुवार रात का है, जिसका वीडियो आज शुक्रवार सामने आया है।

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में संभलकर करें ऑनलाइन शॉपिंग, ऑफर्स देकर हो रही ठगी

एरोदृम क्षेत्र में हुई घटना की शिकायत कार नंबर के आधार पर पुलिस में की गई है। पुलिस ने बताया कि, गुरूवार रात करीब 11:30 बजे एक कार ने सड़क पर सो रहे कुत्ते को कुचल दिया। वह कुत्ते को घसीटते हुए 10 फीट तक ले गया। ड्राइवर ने कार कुछ कम की, तभी लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की। इसके बाद वह कार की रफ्तार तेज करके भाग गया।

ये भी पढ़ें-  कोचिंग जा रही छात्रा के अपहरण की कोशिश, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा

लोगों ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए हैं। पुलिस अब कार चालक की तलाश कर रही है। ये पहली बार नहीं है, जब इस तरह का कोई वीडियो सामने आया हो। इससे पहले एक रईसजादे ने एक करोड़ की मर्सिडीज कार से स्ट्रीट डॉग को रौंद डाला था। डॉग रोड पर बैठा था, तभी पीछे से आए मर्सिडीज कार चालक ने स्ट्रीट डॉग को देखकर पहले रफ्तार कम की। कुछ सेकंड में ही उसके ऊपर कार चढ़ा दी।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here