टोल मांगने से नाराज हुआ कार चालाक, कर्मचारी को 20 फीट तक घसीटा

0
45

जालोर: टोल नाके पर रुपये मांगने पर कार चालक इतना नाराज हो गया कि उसने टोल कर्मचारी पर ही हमला कर दिया। ड्राइवर ने टोलकर्मी पर कार चढ़ा दी और करीब 20 फीट तक घसीटता ले गया। कार के नीचे दबने और घसीटने से उसे गंभीर चोट आई है। मामला राजस्थान के जालोर जिले का मंगलवार रात का है। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें- चोरी करने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची पाउडर

जालोर मांडलवा टोल प्लाजा के मैनेजर सतवीर सिंह यादव ने बताया कि रात को दादरा और नगर हवेली के नंबर की एक कार आई। टोल कर्मचारी ने ड्राइवर सुमित कुमार से टोल के रुपये मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। सुमित के साथ एक और व्यक्ति कार में मौजूद था। दोनों बिना टोल दिए ही भागने की कोशिश करने लगे। इस पर टोलकर्मी जयसिंह कार के आगे खड़े होकर उन्हें रोकने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें- स्कूली पिकअप को बस ने मारी टक्कर, एक बच्ची की मौत

इसके बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और टोलकर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी। थोड़ी दूरी तक तो टोल कर्मचारी गाड़ी के आगे खड़ा रहा, लेकिन जब कार की स्पीड बढ़ी तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। ड्राइवर उसे कार के साथ करीब 20 फीट तक घसीट कर ले गया। इस दौरान टोल कर्मचारी गाड़ी के नीचे दब गया और गंभीर घायल हो गया

ये भी पढ़ें- होटल में मिला युवक का शव, पास पड़ा था ग्लैंडर

इस घटना के दौरान बाकी टोल कर्मचारियों ने पीछा कर आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया। कार को ऊंचा कर रोलकर्मी को वहां से निकला और अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ड्राइवर विकलांग है। उसने टोल पर झगड़ा किया कि मैं विकलांग हूं और टोल का पैसा नहीं दूंगा। इस बात को लेकर उसका टोल कर्मचारी से झगड़ा हो गया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here