पूर्व विधायक पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, क्रेशर संचालको के बीच का विवाद आया सामने

0
132

भिंड: भिंड के गोहद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणवीर जाटव के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। गोहद क्षेत्र के क्रेशर संचालकों के साथ हुए विवाद में गोलीबारी हुई थी। इसी मामले में यह एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।

दरअसल, सोमवार को गोहद के पिपरसाना गांव में चल रहे दो क्रेशरों के संचालकों के बीच लंब समय से विवाद चलता आ रहा है। जिनमें से एक क्रेशर भगवती इन्फ्राटेड के नाम से है, जिसका संचालन पूर्व विधायक रणवीर जाटव द्वारा ही किया जा रहा है ।इसमें पूर्व विधायक रणवीर जाटव के रिश्तेदार भी पार्टनर हैं। बताया जाता है कि इस क्रेशर पर पूर्व में श्रीजी इन्फ्राटेक क्रेशर के संचालक खंडेलवाल भी पार्टनर थे। किसी वजह से बाद में खंडेलवाल को अलग कर दिया गया, जिसके बाद से कुछ पैसों को लेकर भगवती इंफ़्राटेड के संचालकों से विवाद चल रहा है।

बताया ज रहा है कि पिपरसाना गांव में गुल्लू सिकरवर और उसके साथी श्रीजी क्रेशर के रास्ते पर थे, उनके साथ ही एक एलएनटी मशीन आगे चल रही थी। इसी दौरान रास्ते को लेकर विवाद के चलते अचानक पूर्व विधायक रणवीर जाटव के ख़ास लोगों में शामिल रामलखन जाटव ने 315 बोर की बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस एफआईआर में दी गई जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि रामलखन जाटव के साथ रणवीर जाटव, चेतन गुप्ता और रामलखन गुर्जर भी थे।देखते ही देखते मौके पर मौजूद एलएनटी मशीन में गोलियां लगी और एक गोली गुल्लू को लगी। जिससे वह घायल हो गया। हालांकि इस मामले के दौरान दूसरी ओर से भी जवाबी फ़ायरिंग की सूचना पुलिस को मिली थी।घायल का इलाज ग्वालियर के निजी अस्पताल में चल रहा है।

मामले में पूर्व विधायक के लोगो ने भी गुल्लू और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।वही मामले में गोहद थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एफआईआर कर मामले में क्रॉस क़ायमी कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस जांच कर रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here