कस्टडी में भेजे गए रिश्वतखोर IAS अधिकारी, बंगले से मिली महंगी शराब की 17 बोतलें

0
186

अलवर: राजस्थान के अलवर में रिश्वत लेते पकडे गए पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। उनके साथ पकड़ाए RAS अफसर अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा को भी जेल भेजा गया है। रिश्वत लेते हुए पकड़ाए जाने के बाद ACB की टीम ने पहाड़िया के बंगले पर भी कईवाई की थी। तलाशी में टीम को बंगले से महंगी शराब की 17 बोतलें मिली है।

ये भी पढ़ें- पांच लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार पूर्व कलेक्टर, सरकार ने महत्वपूर्ण पद की दी थी जिम्मेदारी

खास बात यह है कि विदेशी ब्रांड की इन बोतलों की कीमत तकरीबन एक लाख रुपये बताई जा रही है। गैरतलब है कि, शनिवार को अलवर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, RAS अधिकारी अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: पांच लाख की रिश्वत लेते IAS अफसर गिरफ्तार, प्रयागराज में नरसंहार

इनकी गिरफ्तारी के बाद ACB ने देर रात तक आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान नन्नूमल पहाड़िया के कलेक्टर बंगले से एक लाख रुपये नगद और 17 बोतल महंगी ब्रांडेड और विदेशी शराब जब्त की थी।

ये भी पढ़ें- पत्नी ने पति और गर्लफ्रेंड को रंगेहाथों पकड़ा, जमकर की पिटाई

नन्नूमल पहाड़िया का 14 अप्रैल को ही अलवर के कलेक्टर पद से तबादला हो गया था। सरकार ने उन्हें जिला कलेक्टर के पद से हटाकर विभागीय जांच आयुक्त नियुक्त किया था। इस पद पर बैठा अफसर सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की गड़बड़ियों की जांच करता है। इससे पहले ही वह रिश्चतखोरी के मामले में गिरफ्तार हो गए।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here