खरगोन हिंसा का CCTV फुटेज! पत्थरबाजी करते और तलवार लहराते नजर आए लोग

0
582

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा ले बाद वहां हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर हिंसा का एक CCTV फुटेज वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो खरगोन हिंसा का है। वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि दंगाई कैसे पत्थरबाजी और तलवार लहराते दिख रहे हैं। इसमें एक शख्स तलवार से गाड़ियों पर हमला भी करता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि CCTV फुटेज घाटी मार्ग मुल्लान वाड़ी जामा मस्जिद के ठीक पीछे वार्ड नंबर 13 का है।

ये भी पढ़ें- युवती से दोस्ती कर की शादी, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

वीडियों में देखा जा सकता है कि कुछ लोग जो अपना चेहरा ढके हुए हैं. उनके हाथों में तलवार है। कुछ पत्थरबाजी भी करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि खरगोन में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी। इसके बाद क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी।

ये भी पढ़ें- प्रेमिका के घर के बाहर बेहोश होकर गिरा प्रेमी, सीने पर गुदवा रखा था नाम

आरोप है कि शोभायात्रा जब मस्जिद के पास से गुजर रही थी, तभी पथराव शुरू हो गया। दंगाइयों ने पेट्रोल बम भी फेंके। इसके बाद क्षेत्र में हिंसा भड़क गई। पुलिस ने भी हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। हिंसा के मामले में अब तक करीब 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- कॉलगर्ल बन सूनसान रास्ते पर मिलने बुलाती थी कूतेरी हसीना, फिर करती थी वारदात

हिंसा में खरगोन के एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी जख्मी हुए थे. उनके पैर में गोली लगी है। चौधरी ने बताया था कि उन्हें जैसे ही हिंसा और आगजनी की सूचना मिली, वे संजय नगर इलाके में पहुंचे तो तलवार लिए एक युवक ने उन्हें दौड़ा लिया लेकिन, जब उन्होंने उसका पीछा किया और उससे तलवार छीनने की कोशिश की, तो उनके अंगूठे में चोट लग गई। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने उसे दोबारा पकड़ने की कोशिश की, तो उसके साथी ने उनपर गोली चला दी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here