सरकारी दफ्तरों में गाडी अटैक करवाने के नाम पर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

0
85

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है। ये ठग लोगों को गाड़ियों को सरकारी दफ्तरों में अटैक करने का लालच देकर उनसे ठगी करते थे। इसके लिए लोगों से अग्रीमेंट भी करते और गाड़ी लेने के बाद उसे गिरवी रख देते थे। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा फरार है।

एमपी नगर पुलिस में एक शख्स ने शिकायत की थी कि राहुल बंसल नाम के एक व्यक्ति ने उसकी कार सरकारी दफ्तर में अटैक अटैच करवाने के लिए अग्रीमेंट किया था। अग्रीमेंट के तहत शुरू के कुछ महीने उसने किराया दिया लेकिन फिर किराया देना बंद कर दिया। ऐसे में इसने राहुल बंसल से अपनी कार वापस मांगी, जिसे उसने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें पुलिस को पता चला कि अग्रीमेंट रविशंकर विश्वकर्मा नाम से किया गया था। रविशंकर विश्वकर्मा राहुल बंसल की कंपनी का कर्मचारी है। इसके बाद पुलिस ने रविशंकर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने कई खुलासे किए।

रविशंकर विश्वकर्मा ने बताया कि वह लोगों से एग्रीमेंट करते थे कि उनकी गाड़ियां सरकारी दफ्तरों में लगवाकर हर महीने 25-30 हज़ार रुपये देंगे। जब गाड़ी हाथ में आ जाती थी तो उसे किसी दूसरे शहर में गिरवी रख देते थे और उससे मिले रुपयों में से कुछ हिस्सा शुरुआती महीनों में किराया देने के काम आता था जबकि बाकी रुपयों को ब्याज पर चला देते थे। फिलहाल राहुल बंसल फरार है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here