डॉ पति की हत्या करने वाली प्रोफेसर पत्नी को उम्रकैद, जहर देकर लगाया था करंट

0
141

छतरपुर: मध्यप्रदेश नके छतरपुर के बहुचर्चित मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. नीरज पाठक हत्याकांड में आरोपी प्रोफेसर पत्नी ममता पाठक को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अवैध संबंधों के शक के चलते पत्नी ने डॉक्टर पति को पहले जहर दिया, फिर सोते समय करंट लगाकर मार डाला।

ये भी पढ़ें- ट्राले में जा घुसी अनियंत्रित कार, पांच किलोमीटर तक घसीटती गई, 5 की मौत

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि 1 मई 2021 को ममता पाठक ने थाना सिविल लाइन में सूचना दी थी कि उनके पति डॉ नीरज पाठक 29 अप्रैल 2021 को ऊपर वाले कमरे में लेटे थे, तभी करीब रात 9 बजे वह उनसे खाना खाने के लिए पूछने कमरे में गई तो देखा कि उनकी मौत हो गई थी। उन्हें 7-8 दिन से बुखार आ रहा था। मुझे और मेरे बेटे को भी बुखार आ रहा था, तब मैं 30 अप्रैल 2021 की सुबह अपने बेटे नितीश के साथ इलाज कराने झांसी चली गई थी और रात में वापस आई।

ये भी पढ़ें- युवती को झांसे में लेकर की शादी, 3 महीने बाद कहा- तुम्हारे साथ नहीं रहना

आरोपी प्रोफेसर ममता पाठक ने पूछताछ में बताया था कि मैंने पति को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी। खाना खाने के बाद वह गहरी नींद में सो गए। इसके बाद एक्सटेंशन बोर्ड ले जाकर करंट लगाकर हत्या कर दी। मौत होने के बाद पति का शव दो दिन तक बेडरूम में ही रखा।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here