नक्सलियों ने की पति की हत्या, रिपोर्ट लिखवाने पहुंची पत्नी से पुलिस ने मांगा सबूत

0
32

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक पत्नी अपने पति की मौत के सबूत में उसकी अस्थियां लेकर थाने पहुंची। महीले का पति को नक्सलियों ने मार दिया था। पहले तो उसने डर के कारण पुलिस में शिकायत नहीं की। अब हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची तो पुलिस ने सबूत मांगा। अस्थियां देखने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- 6 नाबालिग बच्चों को कुएं में फेंक देखती रही मां, ससुराल वालों की पिटाई से थी नाराज

जिले के बट्टीगुड़ा की रहने वाली ज्योति मड़कम अपने पति की हत्या की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस के पास पहुंची थी। महिला ने बताया कि 25 मार्च 2022 को नक्सलियों ने पति आयाता समेत 2 लोगों का अपहरण कर लिया था। फिर 27 मार्च को जन अदालत लगाकर पति को मार दिया गया। पति की हत्या के बाद डर था कि कहीं नक्सली परिवार के सदस्यों को भी न मार दें, इसलिए बिना किसी को बताए दाह संस्कार कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- पहले साथ जीने-मरने की कसमें खाई, गर्भवती हुई तो लस्सी में मिलकर खिला दी दवा

नक्सलियों के डर के कारण ही उसने पुलिस को जानकारी नहीं दी। अब हिम्मत करके वह पुलिस के पास पहुंची तो अफसरों ने बातों पर यकीन नहीं किया और उससे सबूत लाने के लिए कह दिया। महिला ने बताया कि पति के दाह संस्कार के बाद उनकी अस्थियों का विसर्जन नहीं किया गया था। उसे कपड़े में बांधकर घर में ही रखा था।

ये भी पढ़ें-  लकड़ी ले जाने से मना करने पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी को भी किया घायल

महिला और मृतक के छोटे भाई ने बताया कि पुलिस के सबूत मांगने पर वह 250 किलोमीटर का सफ़र कर पति की अस्थियां लेकर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला तर्रेम थाना का है वहां जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाओ। तर्रेम पहुंचकर पुलिस को अस्थियां सौंप दी गई है। पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।

परिवार की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक, मृतक आयाता ने 2 शादियां की थीं। पहली पत्नी गंगी मड़कम से उसके दो बच्चे हैं। साल 2005 में उसने ज्योति मड़कम से दूसरी शादी कर ली। दूसरी शादी का तब नक्सलियों ने खूब विरोध किया, लेकिन वे नहीं माने और गांव में रहने लायक परिस्थिति नहीं बनी तो तेलंगाना के राजूनगरम में जाकर बस गए। इस दौरान वे गांव आते-जाते रहते थे। एक साल पहले मृतक आयता ने ट्रैक्टर खरीदा था। नक्सलियों को शक था कि आयता पुलिस से मिला है और उसे वहीं से पैसे मिल रहे हैं। इस बार 25 मार्च को जब वो फिर गांव आया तो उसका अपहरण कर हत्या कर दी।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here