छत्तीसगढ़ के सीएम के पिता गिरफ्तार, सामाजिक द्वेष पैदा करने का आरोप

0
222

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर ब्राह्मणों के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान देने का आरोप है। आगरा से गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें रायपुर लेकर आई और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- सहकारी बैंक का सुपरवाइजर निकला करोड़पति, EOW की कार्यवाही में चौंकाने वाले खुलासे, करोड़ों की बेनामी संपत्ति मिली

नंद कुमार बघेल के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज ने रायपुर के डीडी नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। नंद कुमार पर सामाजिक द्वेष पैदा करने का आरोप है। करीब 3 दिन पहले नंद कुमार बघेल के बयान से नाराज ब्राह्मण समाज ने रायगढ़ में उनका पुतला दहन किया था। FIR दर्ज करने की मांग को लेकर सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया।

ये भी पढ़ें- 28 घंटे बाद धराया शहर में उत्पात मचाने वाला नशेड़ी,सरेआम की थी पान दुकान संचालक की हत्या

दरअसल, पिछले महीने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में नंद कुमार बघेल ने कहा था, अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। हम यह आंदोलन करेंगे। ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रूस की एक नदी) भेजेंगे, क्योंकि वे विदेशी हैं। जिस तरह से अंग्रेज आए और चले गए। उसी तरह से ये ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने को तैयार रहें।

ये भी पढ़ें-  एयरपोर्ट पर साध्वी के पास मिली मानव खोपड़ी और हड्डियां, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

इससे पहले भारतीय जानता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता और परिवारजन स्वयं ही जातिवाद और विद्वेष फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ अब प्राथमिकी दर्ज करने तक की नौबत आ गई है, लेकिन राहुल गांधी को यह सब नहीं दिखता और वह इन सबसे अनभिज्ञ बने हुए हैं।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here