डॉक्टर के ठिकानों पर लोकायुक्त ने मारा छापा, एक करोड़ से ज्यादा की मिली संपत्ति

0
115

गुना: मध्यप्रदेश में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार सुबह गुना के एक डॉक्टर के घर छापा मरा है। करीब एक साल पहले लोकायुक्त को डॉक्टर के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। जांच में टीम को करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी मिली है। लोकायुक्त ने आरोन और गुना स्थित दोनों ठिकानों पर छापे मरे है।

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के लिए दोस्त की हत्या कर घर में दफनाया, नशे में कटा सिर लेकर मोहल्ले में घूमा

गुना के नेत्र चिकित्सक डॉ कृष्णलाल रघुवंसी आरोन में पदस्थ है। वह मूल रूप से आरोन इलाके के ही घटावदा गांव के रहने वाले हैं। एक साल पहले लोकायुक्त को उनके खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद लोकायुक्त ने जांच की और उनके ठिकानों पर छापा मारा।

ये भी पढ़ें-  प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने महिला से की मारपीट, राजगीरों को भी पीटा

लोकायुक्त TI राघवेंद्र ऋषीश्वर ने बताया कि रेड के दौरान 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति होने की जानकारी मिली है। जमीन के कागज, बैंक खातों की जानकारी मिली है। गुना, घटावदा सहित भोपाल में भी एक जमीन के दस्तावेज टीम के हाथ लगे हैं। आशंका है कि नगदी को उन्होंने कहीं ठिकाने लगा दिया है। 7-8 बैंक खातों की जानकारी मिली है। इनमें कितना पैसा जमा है, इसकी जानकारी बैंक से मांगी जा रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here