बकरियां चराने गए तीन भाई तालाब में डूबे, एक-दूसरे को बचाने में गई जान

0
61

चुरू: राजस्थान के चुरू जिले में तीन युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। तीनों भाई बकरी चराने के लिए गए थे। इस दौरान एक युवक तालाब में नहाने के लिए उतरा। नहाते हुए उसका पैर फिसला और वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दोनों भाइयों ने कोशिश की लेकिन दोनों भी डूब गए। घटना गांव ढढेरू गोदारान की है।

ये भी पढ़ें- पति ने बीच बाजार में पत्नी को लगाई आग, लोगों ने बचाई जान

जानकारी के मुताबिक़ तीन भाई बकरियां चराने के लिए किल्डाली जोहड़ तालाब के पास गए थे। बकरियां चराते हुए एक युवक तालाब में नहाने पहुंच गया। नहाते समय उसका पैर अचानक फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगा। ये देख एक भाई उसे बचाने पहुंचा लेकिन वह भी डूबने लगा। दोनों भाइयों को डूबता देख तीसरा भाई भी उन्हें बचाने पहुंचा और तीनों तालाब में डूब गए।

ये भी पढ़ें-  शर्मनाक! मायके आकर रह रही महिला के साथ मारपीट, पति को कंधे पर बैठाकर निकाला जुलूस

बचाओ-बचाओ की आवाज सुन वहीं पर बकरी चरा रहा सुरेंद्र मौके पर पहुंचा। उसने देखा कि तीनों भाई डूब रहे है तो उसने ग्रामीणों को इकट्ठा किया लेकिन तब तक तीनों डूब चुके थे। सुरेंद्र ने बताया कि तीनों भाइयों ने उसे भी तालाब में नहाने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनों भाइयों के शवों को बरामद किया है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here