देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड: STF की गिरफ्त में विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह

0
236

दमोह: कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में बीएसपी विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोविंद सिंह की गिरफतारी के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पांच टीमें गठित की थी। STF की टीम दो दिन से दमोह में डेरा डाले हुए थी। लगातार छापामार कार्रवाई के बाद भी गोविंद सिंह का कोई सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन अब आरोपी STF की गिरफ्त में है।

गोविदं सिंह की गिरफ्तारी पर पहले पांच हजार रूपये का इनाम था, जिसे बढ़ाकर अब 30 हजार कर दिया गया था। भोपाल से दमोह पहुँची टीम ने कुछ लोगों को थाने बुलाकर पुछताछ की। पाँचों टाइम अलग-अलग जगह छापेमारी कर कार्रवाई कर रही थी। इस मामले में विधायक के परिवार के लोग पहले से ही जेल में हैं।

दरअसल, रामबाई के पति गोविंद सिंह कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपी हैं। कांग्रेस के शासनकाल में रामबाई कमलनाथ की सरकार को समर्थन दे रही थीं, इसलिए पति गिरफ्तारी से बचते रहे। शिवराज सरकार में भी रामबाई की स्थिति यह थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले जब शिवराज सरकार पर तल्ख टिप्पणी की तो पुलिस रेस हुई है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here