कर्ज में डूबा परिवार नहीं झेल पाया प्रताड़ना, एकसाथ खाया जहर, चार की मौत

0
75

नावादा: कर्ज के बोझ में एक परिवार ख़त्म हो गया है। बिहार के नवादा में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर जान दे दी है। इसमें से चार की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि परिवार पर लाखों रुपये का कर्ज था। वसूली की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें- एक महीने पहले हुआ था झगड़ा, BCA के छात्र की माता-पिता के सामने हत्या

बताया जाता है कि मृतक घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता शहर के विजय बाजार में फल का दुकान चलाते थे और उन पर काफी कर्ज था। मिली जानकारी के अनुसार स्‍थानीय साहूकार और महाजन की ओर से उन्‍हें पैसे के लिए काफी प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी से तंग आकर परिवार ने एक मजार के पास जाकर जहर खा लिया।

ये भी पढ़ें-  Youtube पर खोजा बीमारी का इलाज, जंगली लौकी का जूस पीने से युवक की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो केदार होश में था। उससे जहर खाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि परिवार पर 10-12 लाख रुपये का कर्ज था, परिवार ने राजी खुशी होकर जहर खा लिया। वहीं, केदार के बेटे प्रिंस ने भी एक वीडियो भी बनाया था।

ये भी पढ़ें-  प्रेमिका ने दिया धोखा, युवक ने फेसबुक लाइव कर काटा गला

इस वीडियो में वह कहता है, ‘बाजार से कुछ लोगों से कर्ज लिया था और वह हम लोगों को काफी प्रताड़ित कर रहे थे। हम लोगों ने पैसा वापस करने को लेकर थोड़ा समय मांगा लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे और बार-बार धमकी दे रहे थे, जिसको लेकर सबने जहर खा लिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here