गणेश विसर्जन कर घर लौट रहे युवक की हत्या, सामने आया वीडियो

0
94

नई दिल्ली, दिल्ली के मंगोल पूरी में बीती रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी की वारदात हुई, जिसमें 1 युवक की मौत हुई, जबकि उसके भाई घायल हो गए। पुलिस ने बताया है कि मंगोलपुरी के के-ब्लॉक में बाइक छूने को लेकर हुई बहस के बाद चाकू घोंपने की यह घटना हुई। पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की पहचान अरमान, मोंटी उर्फ ​​मोइन खान और फरदीन के रूप में हुई है और उन्हें पास के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने अरमान को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- बीच-बचाव करने पर युवक को ज़िंदा जलाने की कोशिश, पेट्रोल डालकर लगाई आग

पुलिस ने बताया कि बाइक टच होने के बाद विवाद शुरू हुआ था। इसमें 22 साल के अरमान की चाकू से घायल होने के बाद मौत हो गई। वहीं अरमान के पिता ने बताया कि वह बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा तो बाइक धो रहा था. तभी उसे शोर सुनाई दिया। उसने जाकर देखा कि ताऊ के बेटे को किसी ने चाकू मारा है तो वह उसे बाइक पर बिठाकर अस्पताल ले जा रहा था। तभी उस पर भी चाकुओं से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें-  टीचर की हरकतों से सहमी छात्राएं, स्कूल जाने की नहीं जुटा पा रही हिम्मत

मंगोल पूरी में शुक्रवार शाम चाकू मारकर हुई अरमान नाम के छात्र की हत्या का वीडियो रिकॉर्ड सामने आया है। मोबाइल से यह वीडियो बनाया गया है. वीडियो के अनुसार, हमलावर एक मकान के सामने अरमान को चाकू से गोद रहा है। चारों ओर चीख पुकार मची है। अरमान हमलावरों से खुद को छोड़ने और बचाने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन हमलावरों ने चाकू मारना बंद नहीं किया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि अरमान के चचेरे भाई फरदीन और मोंटी भी चाकूबाजी में घायल हुए है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here