बीच-बचाव करने पर युवक को ज़िंदा जलाने की कोशिश, पेट्रोल डालकर लगाई आग

0
42

गढ़वा: झारखंड में एक बार फिर दुमका जैसी वारदात हुई है। गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में पेट्रोल छिड़क कर युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। युवक इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गया है। युवक का सिर और चेहरा काफी जल गया है। उसे इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- टीचर की हरकतों से सहमी छात्राएं, स्कूल जाने की नहीं जुटा पा रही हिम्मत

बताया जा रहा है कि एक विशेष समुदाय के युवक ने दीपक सोनी नाम के युवक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। चितविश्राम गांव में कसमुद्दीन और एक अन्य युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे, तभी दीपक सोनी बीच-बचाव करने गया था। इसी बीच कसमुद्दीन ने दीपक पर पेट्रोल छिड़क दिया।

ये भी पढ़ें-  रामदेवा से लौट रहा क्रूजर ट्रक से भिड़ा, पांच श्रद्धालुओं की मौत

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना में दूसरे पक्ष के कसमुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति का पैर भी आंशिक रूप से जल गया है। दूसरे पक्ष के आरोपी कसमुद्दीन ने भी थाना पहुंच दीपक सोनी पर मारपीट का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें-  मिलने से मना किया तो साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीटा, किए फायर

इससे पहले 23 अगस्त को दुमका के जरुवाडीह की अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी। रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में दो आरोपियों शाहरुख और नईम उर्फ छोटू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मरने से पहले अंकिता ने अपने बयान में शाहरुख को कसूरवार बताया था और चाहती है कि जैसे वह मर रही है, वैसे शाहरुख भी मर।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here