टीचर की हरकतों से सहमी छात्राएं, स्कूल जाने की नहीं जुटा पा रही हिम्मत

0
90

मुरादाबाद: टीचर की गंदी हरकतों से परेशान कई छात्राओं ने स्कूल छोड़ दिया है। कई छात्राएं अभी भी सहमी हुई है और स्कूल नहीं जाना चाहती है। आरोपी टीचर को भले ही हटा दिया गया है लेकिन पीड़ित डरी-सहमी छात्राएं स्कूल जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। पुलिस ने टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय झंडाखेड़ा की है।

ये भी पढ़ें- मिलने से मना किया तो साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीटा, किए फायर

पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि मेरी बेटी ने मुझे आकर बताया कि टीचर इश्तियाक अपनी कुर्सी से उठकर हमारे पास बेंच पर आकर बैठ जाते है। वो हमारी पीठ पर हाथ फेरते हैं और गलत तरीके से टच करते हैं। ऐसा वो मेरे साथ ही नहीं बल्कि कई और लड़कियों के साथ भी करते हैं। जब मैंने टीचर की इन हरकतों के बारें में सुना तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

ये भी पढ़ें-  रामदेवा से लौट रहा क्रूजर ट्रक से भिड़ा, पांच श्रद्धालुओं की मौत

आगे उन्होंने बताया कि टीचर इश्तियाक की हरकत से 9 छात्राएं स्कूल छोड़ चुकी हैं। इश्तियाक क्लास में अपनी कुर्सी पर बैठने के बजाए बच्चियों के बीच में उनकी बेंच पर जाकर बैठ जाता था। इसी दौरान वह कभी उनकी पीठ पर हाथ फेरता तो कभी प्राइवेट पार्ट्स को टच करता। पीड़ित छात्राओं की उम्र 11 से 13 साल के बीच है।

ये भी पढ़ें-  छात्रा से बनवाए न्यूड वीडियो, फिर कर दिए वायरल

आरोपी टीचर इश्तियाक की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। इश्तियाक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे तुरंत स्कूल से हटाकर BRC पर अटैच कर दिया गया है। उसे सेवा समाप्ति का नोटिस भी जारी किया गया है।”

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here