‘कौन है टाइगर? डंडे मारकर ठीक करो सभी को, गुंडागर्दी नहीं चलेगी’

0
21

भोपाल: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के नतीजे आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अलग तेवर में नजर आ रहे हैं। मंगलवार सुबह सीएम ने भोपाल में पुलिस अफसरों के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अफसरों को गुंडों बदमाशों एक खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने पूछा कि- कौन है यहां का टाइगर, डंडे मारकर ठीक करो सभी को।

ये भी पढ़ें- डबल मर्डर, प्रेमी के लिए छोड़ कर चली गई थी पत्नी, प्रेमी ने की दोनों की हत्या

मुख्यमंत्री ने पूछा- पुलिसवाले यहां कौन हैं? मुझे बताया गया है कि यहां की जनता गुंडे-बदमाशों से परेशान है। यहां परमानेंट चौकी बनाएं और डंडा लेकर निकल पड़ो, सही कर दो…, मैं निर्देश दे रहा हूं… आगे कोई शिकायत आई तो फिर..! यह जरा देख लें, कौन है- टाइगर-फाइगर। असली टाइगर तो यहां बैठा है …तो काहे के टाइगर-फाइगर? ये कौन सी टाइगर शराब आ गई, पाउच जब्त करो और मारो डंडे और ठीक करो सबको…। साफ कह रहा हूं। यह माता-बहनों की सबसे बड़ी दिक्कत है। अवैध शराब पर डंडा चलाओ, क्रश कर दो सबको। खत्म करो। कोई सवाल ही नहीं हो।

ये भी पढ़ें-  पहली क्लास के बच्चे को टीचर ने डंडों से पीटा, डरा हुआ छात्र नहीं जाना चाहता स्कूल

शिवराज ने कहा- यह मैसेज भोपाल के लिए नहीं है, पूरे मध्यप्रदेश के लिए है। जनता परेशान है तो सरकार का क्या मतलब है। अभी से सर्च करके जितने भी बदमाश हैं, सबको उठाओ, पिंजरा बनाओ और सही जगह पहुंचाओ। कोई दादागीरी और गुंडागर्दी नहीं चलेगी। जनता को सुशासन और सुरक्षा देना हमारी ड्यूटी है। इसको आप पूरा कीजिए। इन बातों को लेकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मागूंगा कि क्या-क्या कार्रवाई की गई। भोपाल के 1 और 6 नंबर पर बहुत सी अवैध चीजें बिकती हैं, मुझे पता चला है। वहां भी सर्च करो।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here