सूदखोरी से परेशान होकर पुलिस के पास पहुंची महिला, बोलीं- अब बचा सिर्फ सुसाइड का रास्ता

0
47

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर सूदखोरी का आतंक देखने को मिला है। सूदखोरी से परेशान एक महिला पुलिस के पास पहुंची है। उसने पांच लाख रुपये का लोन लिया था, जिसके बदले में उसे डेढ़ करोड़ रुपये मांगे जा रहे है। पैसा नहीं देने पर उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई है। महिला अबतक 77 लाख रुपये दे चुकी है। अब उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

ये भी पढ़ें- बाइक ठीक कर रहे गैरेज संचालक को बुलेट ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

स्वाति रघुवंशी बजाज फिनसर्व फायनेंस कंपनी में काम करती हैं। स्वाति ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2021 में उसने राकेश पांडेय से पांच रुपये उधार लिए थे। इसका वह 2% प्रति महीने के हिसाब से समय पर ब्याज भी चुका रही थी। कुछ समय बाद रितेश ने 5 लाख की जगह राशि बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी और एग्रीमेंट पर दस्तखत भी करा लिए।

इसके बाद रितेश का व्यवहार बदल गया। वह घर के सामने आकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। मजबूरी का फायदा उठाते हुए कभी 2 लाख, तो कभी 3 लाख रुपये वसूलता रहा। रुपये नहीं देने पर वह महिला के ऑफिस पहुंच जाता था। परेशान होकर महिला ने अपने परिचितों के रुपये भी रितेश के खाते में डाल दिए। ये वह पैसा था, जो मैंने परिचितों से गोल्ड में इन्वेस्ट करने के नाम पर लिया था।

ये भी पढ़ें-  पांच मिनट की देरी से पहुंचने पर प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा, टूटी पैरों की हड्डियां

महिला ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देकर मुझसे 77 लाख रुपये वसूल कर चुका है। अब वह डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगा है। महिला का आरोप है कि कागज पर साइन नहीं करने पर मेरे पति और बच्चों को अगवा कर जान से मारने की धमकी देने लगा था।

इधर, कर्ज देने वाले रितेश पांडेय का दावा है कि जनवरी 2022 में स्वाति ने पहले पांच लाख रुपये लिए थे। इसके बाद 30 लाख और फिर 14-15 लाख रुपये लिए। एग्रीमेंट के अनुसार उन्हें मुझे 2% मासिक ब्याज देना था। महिला बैंककर्मी ने चालाकी की। उसने 30 लाख रुपये बैंक खाते में अलग-अलग किश्तों में डाले, जिस दिन वह पैसा डालती थी, अगले दिन वापस नगद लेकर चली जाती थी। मुझे 30 लाख रुपये भी नहीं मिले। उसे पैसा वापस नहीं देना है, इसलिए झूठी FIR कराकर ब्लैकमेल कर रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here