बाइक ठीक कर रहे गैरेज संचालक को बुलेट ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

0
142

इंदौर: इंदौर में तेज रफ्तार ने फिर एक व्यक्ति की जान ले ली है। आईटी पार्क पर एक हादसे में गैरेज संचालक की मौत हो गई है। बाइक में कुछ खराबी आने पर वह उसे ठीक कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार बुल्लेति उसे उड़ाते हुए निकल गई। इस हादसे में बुलेट चालक भी घायल हुआ है। घटना के बाद वह इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था लेकिन रात में ही वहां से भाग निकला।

ये भी पढ़ें- पांच मिनट की देरी से पहुंचने पर प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा, टूटी पैरों की हड्डियां

जानकारी के मुताबिक़, सुमित कार गैरेज चलाता था। बुधवार रात वह अपने दोस्त को छोड़कर ग्घर लौट रहा था। इस दौरान उसकी बाइक में कुछ खराबी आ गई। आईटी पार्क पर साइड में बाइक की चेन ठीक कर रहा था। इस दौरान गलत साइड से आ रही बुलेट ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ वहां काफी अंधेरा था।

ये भी पढ़ें-  अवैध निर्माणों की सूची बनाने के आदेश देने वाले नगरीय प्रशासन आयुक्त का तबादला

इस हादसे में सुमित और बुलेट चालक दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई, जबकि बुलेट चालक का इलाज चल रहा था लेकिन वह रात में अस्पताल से फरार हो गया।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here