सैल्यूट आपको: चिलचिलाती धूप में लॉकडाउन का पालन करवा रहीं गर्भवती DSP

0
133

बस्तर: कोरोना के इस महासंकट के बीच एक बार फिर डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी अपनी जन की परवाह किए बिना फर्ज निभा रहे हैं। अस्पतालों में डॉक्टर्स मरीजों का इलाज कर रहे हैं, तो सड़कों पर पुलिसकर्मी नियमों का पालन करवा रहे हैं। कोरोना की पहली लहर के दौरान भी पुलिसकर्मी कड़ी धूप में अपने परिवार से दूर ड्यूटी कर रहे थे। समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे पुलिसकर्मियों की एक बेहतरीन मिसाल हैं छत्तीसगढ़ की डीएसपी शिल्पा साहू।

शिल्पा साहू, माओवाद से प्रभावित बस्तर जिले के दंतेवाड़ा में तैनात हैं। गर्भावस्था के दौरान भी उन्हें चिलचिलाती धूप में सड़क पर लॉकडाउन का पालन कराने के साथ लोगों को कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल की अहमियत समझाते देखा जा सकता है। शिल्पा जब अपनी टीम के साथ आते-जाते वाहनों पर सवार लोगों को चेक कर रही थीं तो उस वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शिल्पा साहू की ये तस्वीरें जहां उनके जज्बे और हौसले को दिखाती हैं, वहीं ये भी बताती है कि पुलिसवालों का समर्पण भी अन्य कोविड वॉरियर्स से कम नहीं है। शिल्पा साहू ने लोगों से अपील की है कि ऐसे में जब पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर हैं तो वे खुद भी सुरक्षित रहने के लिए घरों में रहें।

शिल्पा के मुताबिक, “जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के साथ ये भी देखा जा रहा है कि लोग बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें और जो लोग बिना किसी खास कारण सड़कों पर बाहर आते हैं तो वो अपने साथ साथ दूसरों, खास कर अपने घर वालों को भी खतरे में डालते हैं।”

शिल्पा ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन के दौरान लोगों का घरों में रहना कितना जरूरी है। इसके अलावा मास्क पहनने, सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसी ज़रूरी बातों को भी हर वक्त ध्यान रखना चाहिए।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here