ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बनाए जा रहे थे नकली जूते, पांच करोड़ का माल जब्त

0
227

ग्वालियरः ग्वालियर-चंबल अंचल में नकली जूतों की दों फैक्ट्रियां पकड़ाई है। दिल्ली से कोर्ट ऑफ़ कमिश्नर की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ग्वालियर और चंबल में दों जूता फैक्ट्रियों पर दबिश दी है। ये फैक्ट्रियां ब्रांडेड के नाम पर नकली जूते बनाती थी। टीम ने यहां से मशीन और करीब पांच करोड़ का नकली माल बरामद किया हैं।

कोर्ट कमिश्नर की टीम ने आर्शीवाद पाॅलिमर्स और हिंद पाॅलिमर्स के नाम से संचालित हो रही फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की है। फैक्ट्रियों से टीम को भारी मात्रा में एपीआर, एटोक्स, एमपीआर ब्रांड के नाम से तैयार किए जाने वाले जूतों का कच्चा माल मिला है।

महाराजपुरा औद्योगिग क्षेत्र में श्याम चांदनी की मैसर्स शारदा पाॅलीमर्स से टीम को 150 पैकेट तैयार जूते मिले। हर पैकेट में 56 जोड़ी जूते रखे हुए थे। टीम ने नकली जूते, कच्चा माल और मशीनों को जब्त कर फैक्ट्री को यील कर दिया है।

वहीं, ग्वालियर और दतिया में कार्रवाई के दौरान टीम को 350 कार्टन बने हुए जूते, 467 डाई, 450 मोल्ड, बिना प।किंग के कच्चे माल के साथ ही करीब 5 करोड़ की मशीनरी मिली है। दरअसल, रामानंद इंटरप्राइजेज के संचालक नरेश कुमार मदान इन ब्रांड्स के जूते सप्लाई करते हैं लेकिन कुछ समय से उन्हें उनकी कंपनी के घटिया जूतों की शिकायत मिल रही थी।

लगातार मिल रही शिकायतों पर उन्होंने जानकारी जुताई तो पता चला कि ग्वालियर और दतिया में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली जूते बनाए जा रहे हैं। इसका पता चलते ही उन्होंने मामले की शिकायत की और शिकायत के बाद कोर्ट ने स्थगन आदेश दिया। साथ ही नकली माल बनाने वाली कंपनियों से माल जब्ती के निर्देश दिए। कोर्ट के आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here