शिवपुरी: दादा से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए नाबालिग ने पड़ोसी के बेटे की हत्या कर दी। दरअसल, युवक का पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग से झगड़ा हो गया था। झगड़े में उसने बुजुर्ग को गाली दे दी थी। इसी का बदला लेने के लिए बुजुर्ग के नाबालिग पोते ने युवक के बेटे की पत्थर मारकर हत्या कर दी। फिर उसका शव तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें- शादी के 8 साल बाद घर से निकाला, समझौता करने पहुंची तो दिया तीन तलाक
जानकारी के मुताबिक़, 11 नवंबर को कृष्णा पड़ोस के नाबालिग लड़के के साथ था। शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की, तभी 12 नवंबर को कृष्णा का शव वन विभाग के क्षेत्र में जमानिया नर्सरी में बनी बसंता तलैया में नाबालिग मृत अवस्था में पत्थरों से दबा मिला। पत्थर से दबा होने से परिजनों से हत्या की आशंका जताई। साथ ही पुलिस को नाबालिग के साथ कुकृत्य का भी अंदेशा था।
ये भी पढ़ें- खुद को लेडी डॉन बताने वाली युवती गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करती थी हथियारों का प्रदर्शन
कृष्णा के गायब होने के बाद से ही पड़ोस में रहने वाला नाबालिग भी लापता हो गया था। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग की तलाश कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपी ने बताया कि, मृतक का पिता का उसके दादा से एक महीने पहले झगड़ा हो गया था। इस दौरान उसने दादा को गालियां दी थी।
ये भी पढ़ें- वकील युवती ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में मानसिक तनाव की बात
इसी बात को लेकर आरोपी ने युवक के बेटे की हत्या करने की ठान ली थी। मामला शांत हो जाने के बाद आरोपी कृष्णा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे तालाब में फेंककर उपर पत्थर फेंक दिए। मृतक के पेंट में हवा भरने से उसके पैर तालाब में नहीं डूब रहे थे इसी के चलते उसने कृष्ण के पेंट को उतार कर पास में फेंक दिया था।