इंदौर: सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट कर खुद को लेडी डॉन बताने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवती के दो साथियों को भी पकड़ा है। उसने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर पोस्ट किए वीडियो के साथ लिखा था, ‘शेरनी अभी जिंदा है’।इसके बाद पुलिस टीम ने युवती का पीछा कर उसे व उसके साथियों काे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- वकील युवती ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में मानसिक तनाव की बात
पुलिस ने बताया कि, 10 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवती हथियारों का प्रदर्शन कर खुद को लेडी डॉन बता रही थी। पुलिस ने वीडियो की पड़ताल करते हुए युवती को ढूंढा। दो दिन पहले ही युवती को एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के दफ्तर में बयान के लिए बुलाया गया था। यहां बयान देने के बाद उसने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘शेरनी अभी जिंदा है’।
ये भी पढ़ें- गुड़िया के जाल में फंसा ता विनीत अग्रवाल, ब्लैकमैलिंग से तंग आकर दी जान
इस पोस्ट के बाद पुलिस ने उसकी निगरानी की और बुधवार को उसे दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पिस्टल और कट्टा भी मिला है। युवती की पहचान सिमरप्रीत कौर गिल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। सिमरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर पूर्व में हथियार के साथ वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस को दिए बयान में बताया था कि हथियार अंकित जादौन का है। अंकित को सेवानगर रोड पर पूर्व में सराफा कारोबारी के साथ लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था।