लड़की ने वीडियो कॉल कर बनाया व्यापारी का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठे 6.36 लाख रुपये

0
70

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक व्यापारी whatsapp हसीना के जाल में फंस गया और लाखों रुपये गंवा दिए। लड़की ने व्यापारी को पहले वीडियो कॉल किया। फिर उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने व्यापारी ने 6.36 लाख रुपये ठग लिए। व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- घर को बार बनाकर चल रही थी शराब पार्टी, 10 युवक-युवतियां गिरफ्तार

व्यापारी ने पुलिस को बताया कि इसी साल जुलाई में अनजान लड़की की whatsapp कॉल आई थी। उस दौरान उसने कॉल नहीं उठाया था। अभी कुछ दिनों पहले फिर अनजान लड़की की whatsapp कॉल उसके पास आना शुरू हुई। बार-बार कॉल आने पर उसने उठा लिया। इस दौरान लड़की ने उनका एक वीडियो बना लिया और उसे एडिट कर अश्लील बना लिया।

फोन रखने के बाद लड़की ने इसी नंबर से अश्लील वीडियो व्यापारी को भेजा और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। 13 दिसंबर को वीडियो डिलीट करने की एवज में पहली बार उससे पैसों की डिमांड की गई। इससे व्यापारी बुरी तरह घबरा गया। उसने लड़की द्वारा भेजे गए फोन नंबर पर 1 लाख 36 हजार रुपए भेज दिए।

ये भी पढ़ें-  शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने युवती ने बनाए संबंध, फिर किया इनकार

इसके बाद फिर उसने पैसों की डिमांड की। 17 दिसंबर को व्यापारी के पास एक लड़के ने कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया। उसने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वीडियो भी वायरल हो जाएगा। शातिर लड़के ने वीडियो डिलीट करने के बदले में बंटी महोर नाम के बैंक खाते में साढ़े 4 लाख रुपए डलवा लिए।

इतने सारे रुपए देने के बाद भी शातिर गिरोह ने व्यापारी का पीछा नहीं छोड़ा और साढ़े 4 लाख की मांग की। व्यापारी ने पीछा छुड़ाने के चक्कर में 50 हजार रुपए संजू नाम के खाते में जमा करा दिए। 6 लाख 36 हजार देने के बाद भी गिरोह लगातार ब्लैकमेल करता रहा। बार-बार ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करने पर व्यापारी ने सोमवार को साइबर थाना रेवाड़ी में शिकायत दी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here