दादी ने मोबाइल चलाने से किया मना, पोती ने लगा ली फांसी

0
202

भोपाल: मोबाइल की लत ने फिर एक नाबालिग की जान ले ली है। मोबाइल चलाने से रोकने पर भोपाल में 12 साल की नाबालिग ने आत्महत्या कर ली है। दरअसल, नाबालिग की दादी ने उसे मोबाइल चलाने पर डांट लगा दी थी और पढ़ाई करने के लिए कहा था। उसे दादी की नसीहत इतनी नागवार गुजरी की उसे फांसी लगा ली। हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें- हवलदार ने रिश्वत में मांगे केले, SPने किया निलंबित

कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि कान्हाकुंज फेस-2 कोलार रोड की रहने वाली दुर्गा चौथी कक्षा में पढ़ती थी। बुधवार रात को दादी ने दुर्गा को मोबाइल ज्यादा चलाने से मना किया था जिसके बाद वह कमरे में जाकर दुपट्‌टे के फंदे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रात करीब 11 बजे परिजनों को उसके फांसी लगाने का पता चला। बच्ची के पिता भजनलाल मजदूर हैं। वह संयुक्त परिवार में रहते हैं।

ये भी पढ़ें- नशे में टल्ली युवती ने किया तमाशा, आर्मी जीप के साथ कई गाड़ियों में की तोड़फोड़

पुलिस का कहना कि बच्ची कोलार इलाके में एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। अभी स्कूल नहीं खुले हैं। इसके चलते वह ऑनलाइन पढ़ाई करती थी। पढ़ाई के लिए उसके पिता ने मोबाइल खरीदकर दिया था। ऑनलाइन क्लास पूरी होने के बाद भी बच्ची मोबाइल में गेम खेलती रहती थी। इसी बात को लेकर उसकी दादी ने समझाया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here