बिहार से चलती थी नकली नोटों की गैंग, ग्वालियर पुलिस ने किया खुलासा, यूपी, मुंबई सहित कई राज्यों में फैले है तार

0
120

ग्वालियरः नकली नोटों के मामले में ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो देशभर में नकली नोटों की सप्लाई करता था। गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के पास से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में युवक की हत्या, धड़ से अलग किया सिर

इससे पहले 27 जून को पुरानी छावनी थाना अंतर्गत बदनापुरा में रहने वाले रोहन नामक युवक से पुलिस ने 4700 रुपये के नकली नोट बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने रोहन को 10 दिन की रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने रोहन की निशानदेही पर मंगलवार को उसके तीन और साथियों को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वे बिहार के सीवान, उप्र के गोरखपुर, तेलंगाना, विशाखापट्नम, मुंबई और नागपुर में लाखों रुपये के नकली नोट खपा चुके हैं। उन्होंने ग्वालियर में 10 हजार रुपये के नकली नोट चलाना भी स्वीकार किया था। अब तक पुलिस दो लाख 33 हजार रुपये के नकली नोट बरामद कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में सीरियल रेपिस्ट मॉडर्न ब्रेड मालिक धर्मवीर सिंह भदोरिया गिरफ्तार, नशा करवाकर करता था मासूमों का यौन शोषण

ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि नकली नोट चलाने वाले इस गिरोह के अब तक चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस गिरोह का मुख्य सरगना बिहार के सीवान का रहने वाला है, जो फरार है। फिलहाल जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है यह लोग नोट अलग-अलग लोगों को सप्लाई करने का काम करते थे।

एसपी अमित सांघी ने बताया कि आरोपियों के पास से अब तक कुल 2 लाख 33 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं, जिनमें 2000 और 500 के नकली नोट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस गिरोह के तार केवल बिहार से नहीं बल्कि देश के कई राज्यों से जुड़े हैं। पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों में भी सक्रिय था।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में काम छूटा तो घर पर ही नकली नोट छापने लगा क्लब ट्रेनर. गांव में और छोटी दुकानों पर खपाता था जाली करंसी

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here