PUBG की लत में बच्चे ने उडाए तीन लाख रुपये, पड़ोसी पर केस दर्ज

0
169

झालावाड़: बच्चों में ऑनलाइन गेम की लत बढ़ती जा रही है। ये लत इस तरह से बच्चों पर हावी हो रही है कि वो इस पर लाखों रुपये तक उड़ा रहे हैं। राजस्थान में एक बच्चे ने ऑनलाइन गेम में घर में रखे तीन लाख रुपये उड़ा दिए है। इस मामले में बच्चे के पड़ोसी पर केस दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें-एमपी एग्रो के जिला प्रबंधक के ठिकानों पर EOW की छापेमारी, मिली ढाई करोड़ की संपत्ति

झालावाड़ के गागरोन रोड का रहने वाला 13 साल के नाबालिग को PUBG की ऐसी लत लगी कि उसने तिजौरी खाली कर दी। नाबालिग ने PUBG खेल-खेल कर 3 लाख रुपये उड़ा दिए। उसके परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की इस लत का फायदा पड़ोस में ई-मित्र की दुकान चलाने वाले युवक ने उठाया है।

ई-मित्र चलाने वाला युवक नाबालिग को घर से पैसे लाने को मजबूर करता था और खुद के रेफरल कोड से इक्विपमेंट्स खरीदवा रहा था। पैसे नहीं लाने पर अगले दिन दोगुने पैसे लाने की धमकी देता था। ऐसे में परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़ें- खबर छापने से नाराज बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटा, महिलाओं ने दी छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी

नाबालिग के मामा ने बताया कि उसके भांजे को पड़ोस में ई-मित्र की दुकान चलाने वाले शाहबाज खान ने 21 जून को अपने पास बुलाया और अपने झांसे में लेकर PUBG में इक्विपमेंट्स खरीदने की बात कही। साथ ही नाबालिग से उसके पिता के आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल और बैंक अकाउंट की जानकारी भी मंगवा ली।

आरोपी ने नाबालिग के पिता के अकाउंट से पेटीएम पर नया अकाउंट खोल कर उसमें नया मोबाइल नंबर लिंक कर दिया। आरोपी ने पहली बार नाबालिग से 500 रुपये का ट्रांजैक्शन करवाया। उसके बाद आरोपी नाबालिग को झांसे में लेकर लगातार PUBG पर गन, कपड़े और अन्य इक्विपमेंटस खरीदने के नाम पर पैसे मंगवाता रहा। ऐसे करके उसने तीन लाख रुपये ले लिए।

ये भी पढ़ें- शादी के पांच दिन बाद युवक ने लगाई फांसी, परिजन बोले- मानसिक स्थिति ठीक नहीं

जब नाबालिग उदास और चिड़चिड़ा रहने लगा तो परिजनों ने बड़ी मशक्कत से उससे पूछताछ की जिसमें सामने आया कि यह काफी दिनों से घर में ही चोरी करके पैसे ई-मित्र वाले को दे रहा है। ऐसे में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here