केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रेश, 7 श्रद्धालुओं की मौत

0
18

केदारनाथ: उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी के पास हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- बेटों ने घर से निकाला, दो वक्त के खाने के लिए दर-दर भटक रही बुजुर्ग

श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, जब यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज धमाके से साथ हेलिकॉप्टर में आग लग गई। रुद्रप्रयाग से 2 किलोमीटर की दूरी पर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की जगह पर घना कोहरा है और हल्की बर्फबारी भी हो रही है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- बेटों ने घर से निकाला, दो वक्त के खाने के लिए दर-दर भटक रही बुजुर्ग

केदारनाथ से एक चश्मदीद ने बताया कि यहां बारिश बहुत तेज हो रही थी. मौसम सिर्फ 15 मिनट में अचानक से खराब हो गया। इसके बाद हमारी उड़ान भी रोक दी गई। हमसे कहा गया है कि एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। अभी उड़ान रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि इस हेलिकॉप्टर में भी यात्री ही सवार थे।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here