आवारा कुत्तों ने ली मासूम की जान, नोंच-नोंचकर बाहर निकाल दी आंत

0
36

नोएडा: उत्तर प्रदेश में डॉग अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा की हाईराइज सोसाइटी से सामने आया है। यहां आवारा कुत्तों ने डेढ़ साल के बच्चे की नोंच-नोंचकर जान ले ली। कुत्तों ने बच्चे को इतनी बुरी तरह काटा कि उसकी आंतें तक बाहर आ गईं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बेटों ने घर से निकाला, दो वक्त के खाने के लिए दर-दर भटक रही बुजुर्ग

मूलरूप से मध्यप्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले राजेश और उसकी पत्नी मजदूरी का काम करते हैं। दंपत्ति नोएडा में सेक्टर-39 के लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में किराए के मकान में रहते हैं। उनका डेढ़ साल का बेटा अरविंद था। काम पर जाने के दारान [अति-पत्नी अपने बेटे अरविंद को भी अपने साथ लेकर जाते थे।

ये भी पढ़ें-  प्रकरण में समझौते के नाम पर मांगे थे 25 हजार, रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार इंस्पेक्टर

सोमवार को दंपति ने बेटे को साइट के पास ही चादर बिछा कर लेटा दिया था और खुद सोसायटी में काम कर रहे थे। तभी अचानक तीन लावारिस कुत्तों ने मासूम पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसके शरीर को पूरी तरह से नोच दिया। इस हमले में बच्चे के पेट की आंत बाहर आ गई।

ये भी पढ़ें- पति ने दोस्तों के साथ रिलेशन बनाने के लिए बनाया दबाव, मना करने पर पीटा

सोसायटी के कुछ लोगों ने जब देखा तो तुरंत कुत्तों को वहां से भगाया और फौरन बच्चे को यथार्थ अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान देर रात 12 बजे बच्चे की मौत हो गई। सोसायटी के लोगों ने बताया कि यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। डॉग लवर आवारा कुत्तों को सोसायटी के अंदर ही फीड करते हैं इसलिए सोसायटी में आवारा कुत्तों की संख्या भी काफी ज्यादा हो गई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here