कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा, 11 मजदूर ज़िंदा जले

0
135

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। यहां बायोगुड़ा इलाके में स्थित एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई, जिसमें 11 मजदूर ज़िंदा जल गए। मरने वाले सभी मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं, जो इस कबाड़ गोदाम में काम करते थे। फिलहाल आग पर लाबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड ब्रिगेडियर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

मौके पर मौजूद हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि सभी 11 शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। तेलंगाना के सीएम केसी राव ने आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें-  भतीजी के साथ चाचा ने किया रेप, प्राइवेट पार्ट्स पर मारे ब्लेड, चुन्नी से घोंटा गला

हादसे की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस निरीक्षक मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि आग कबाड़ के गोदाम में लगी थी। इसमें कुछ लकड़ी का सामान भी रखा था। सभी मृतक मजदूर गोदाम में सो रहे और यहीं काम करते थे।

ये भी पढ़ें- मुस्लिम क्षेत्र में हिंदू परिवार के साथ मारपीट, फेंके पत्थर

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने आग की घटना में बिहार के मजदूरों की मौत पर दुख जताया। इतना ही नहीं उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने मजदूरों के शव को बिहार भेजने की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं। शव बुरी तरह से जल गए हैं। ऐसे में उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here