इंजेक्शन से सुसाइड करने वाले डॉक्टर की दास्तां, 4 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी आठ साल की कहानी

0
360

ग्वालियर: हॉस्पिटल में खुद को इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या करने वाले डॉक्टर गौरव गुप्ता के सुसाइड नोट से कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। मौत चुनने से पहले डॉक्टर ने चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने शादी से लेकर अभी तक की एक-एक बात का जिक्र किया है। डॉक्टर और उसकी पत्नी में मनमुटाव चल रहा था। ससुर और साली उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- पारिवारिक विवाद के चलते डॉक्टर ने की आत्महत्या, अस्पताल में ही खुद को जहरीला इंजेक्शन लगाया

डॉक्टर गुप्ता की शादी को आठ साल से ज्यादा हो गए है लेकिन उन्हें कोई बच्चा नहीं है। उनके ससुरालवाले इसके लिए भी उनको ही जिम्मेदार बताते थे। सुसाइड नोट के आखिरी पन्नें में जो उन्होंने लिखा है, वह झकझोर देने वाला है। उन्होंने लिखा- मैं जीना तो बहुत चाहता था लेकिन इन सब ने जीना मुश्किल कर दिया। चार में उन्होंने कई बार लिखा कि पत्नी शैली के लिए सब बर्दाश्त करता रहा।

पढ़िए पूरा सुसाइड नोट

DR gaurav gupta suicide note

रात-रात भर सो नहीं पा रहा था डॉक्टर
डॉ. एमएल गुप्ता आपने मेरा जीवन इतना मुश्किल कर दिया है, जिसकी सीमा नहीं है। आपने मुझे इतना तड़पाया है, जिसकी कोई सीमा नहीं है। मैं आपसे हाथ जोड़कर पैर छूकर मिन्नतें करता रहा पर आप मुझे टॉर्चर पर टॉर्चर करते रहे। आप ने मेरी हालत पागलों जैसी कर दी। मेरा सुख चैन खाना पीना यहां तक की नींद तक हराम कर दी। मेरा वजन 12 किलो कम हो गया है। मुझे रात रात भर नींद नहीं आती है। आप ने दहेज और मारपीट का झूठा केस लगवाने की धमकी दी। मुझसे तलाक के पेपर पर झूठा लिखवा लिया कि मैं शैली से 2 साल से अलग रह रहा हूं।

शैली के लिए सब बर्दाश्त किया, वो चली गई तो टूट गया
आप अपने आपको (ससुर एमएली गुप्ता) इतना चालाक समझते हैं कि आपने शैली के हाथों तो मेरे फ्लैट से जब मैं घर पर नहीं था पूरा सामान उठवा लिया। इसमें मेरे सारे कपड़े जूते चप्पल ज्वैलरी, शैली का शादी का एल्बम सगाई का एल्बम लैपटॉप, मेरा आधार कार्ड, मेरा फोटो, शैली के ट्रीटमेंट की फाइल, मेरी रिपोर्ट सब उठवा ली। इतना होने पर भी मैं चुप रहा सिर्फ शैली के लिए सब बर्दाश्त किया, क्योंकि मैंने दुनिया में शैली को सबसे ज्यादा चाहा उसकी हर विश पूरी कि हमेशा खुश रखने की कोशिश की पर आपने मेरा सब कुछ छीन लिया और हर समय धमकी देते रहे।

मैं चाहता तो 2 मिनट में साबित कर देता कि मैं और शैली 9 मई 2021 तक साथ रहे इसका प्रूव CCTV फुटेज से हो जाता जो कि मेरे मोबाइल में हैं। इसमें साफ दिख रहा है की शैली कैसे अपना सामान मई 2021 लास्ट में लेकर गई आप के कहने पर।

ससुर, साली ने चैन से नहीं जीने दिया
12 अप्रैल को मैंने क्रोम से शैली को लैपटॉप दिलवाया था, जिस का बिल शैली के नाम से है और एड्रेस 312 टॉरटेनी अपार्टमेंट मेरे फ्लैट का है। लास्ट ईयर में जितनी भी ऑनलाइन शॉपिंग मैंने और शैली ने की वह सब मेरे घर के एड्रेस पर ही आए। सभी शैली के नाम से थे और उन सब का पेमेंट शैली के अकाउंट से ही हुआ है और वह सभी की कॉपी मेरे मोबाइल में है, पर आपने तो कसम खा रखी थी कि मुझे चैन से नहीं जीने दोगे इसलिए आपने लगातार दहेज केस और मारपीट के केस की धमकी दी। मेरे घर वालों का नाम मेरे मामा का नाम से FIR की धमकी देते रहे। आपकी बड़ी बेटी नेहा ने तो हद कर दी।

अब थक चुका हूं, बहुत ज्यादा थक चुका हूं
शैली और मैं मई 2021 तक साथ रहे एमएल गुप्ता और नेहा ने धोखा देकर मुझे टॉर्चर करके तलाक के झूठे पेपर जिसमें लिखा है कि मैं और शैली 2 साल से अलग रह रहे हैं। साइन करा लिए। अब मैं बहुत थक चुका हूं डॉ. एमल गुप्ता, नेहा ने मेरा जीना बहुत मुश्किल कर दिया मैं थक चुका हूं और मुझे बर्दाश्त नहीं होता। डॉक्टर अनिल गुप्ता और नेहा रूसिया लगातार मुझे धमकी दे रहे हैं कि कोर्ट में तलाक के पेपर पर साइन करो वरना दहेज केस लगा देंगे।

मैं मरना नहीं चाहता था मैं तो जीना चाहता था पर इन दोनों ने मुझे मजबूर कर दिया है मरने के लिए, मैं सबसे पुलिस मजिस्ट्रेट पॉलीटिशियन आदि से अपील करता हूं कि इन दोनों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, जिससे किसी मां को अपना बेटा और किसी को अपना भाई ना खोना पड़े। मैं जानता हूं शैली को इससे बहुत दुख होगा और गुस्सा आएगा पर इन्हें सजा मिलना चाहिए।

-आपका गौरव गुप्ता।

गौरतलब है कि गवालियर में डॉ. गौरव कुमार गुप्ता ने हैवी डोज लेकर आत्महत्या कर ली है। ग्वालियर के सिटी सेंटर पटेल नगर निवासी डॉ. गौरव कुमार गुप्ता रेलवे में बतौर डॉक्टर तैनात थे। सोमवार रात अपने दोस्त डॉक्टर महेंद्र के नर्सिंग होम पर पहुंचे। महेंद्र उन्हें एक कमरे में रुकवाकर चले गए। डॉ. गौरव रात में रुके और खुद को इंजेक्शन लागकर जान दे दी। अगले दिन मंगलवार को जब डॉक्टर महेंद्र पहुंचे तो वे मृत मिले।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here