तीन महीने से गायब अस्पताल के कर्मचारी का फंदे से लटका मिला कंकाल

0
692

दमोह: दमोह जिले के एक नर्सिंग होम में 3 महीने से लापता कर्मचारी का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला है।शव मिलने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची।जहां शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की गार्ड लाइन में संचालित एक नर्सिंग होम में 3 महीने से लापता कर्मचारी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है।शव की पहचान राकेश अठ्या के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी के मुताबिक मृतक का अस्पताल की एक नर्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।इसी बीच 13 जून को वह अचानक लापता हो गया। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी।पत्नी ने आरोप लगाया कि नर्स के घर वाले उसे धमकी देते थे और लगातार उनके द्वारा परेशान किया जा रहा था।

वहीं डॉक्टर अलका निखार की मानें तो यह उनके अस्पताल में काम करने वाला कर्मचारी हैं, जो काफी लंबे समय से लापता था और वह अस्पताल में कैसे आया उन्हें नहीं पता।पत्नी ने बताया कि मंगलवार दोपहर अस्पताल से सूचना आई औऱ अस्पताल बुलाया।जब पुलिस की मौजूदगी में नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल का कमरा खुलवाया तो उसके पति का शव फंदे पर झूल रहा था।यहां सबसे बड़ी बात यह है कि 3 महीने से एक कमरे के अंदर फंदे पर शव लटकता रहा और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई और ना किसी को बदबू आई।

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आज दोपहर अस्पताल से सूचना आई थी कि नर्सिंग होम के कमरे से बदबू आ रही है। वह पुलिस और एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे को खोल कर देखा तो वहां एक शव फंदे पर लटकता मिला और शव तीन महीने पुराना लग रहा है। जिसकी पहचान राकेश अठ्या के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी ने बताया है कि 13 जून 2021 को पति के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here