फ्री फायर की लत में ग्घर में चोरी करने लगे दो दोस्त, सोने के गहने किए साफ़

0
49

छतरपुर: मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गेम के साइड इफेक्ट्स बच्चों में बढ़ते जा रहे है। कई बच्चे इसके चलते आत्महत्या कर चुके हैं, वहीं अब बच्चे ऑनलाइन गेम की लत में अपराध की दुनिया में कदम रखने लगे है। हाल ही में फ्री फायर गेम की लत के चलते दो बच्चों ने अपने ही घर में चोरियां कर लीं। इनमें से एक बच्चे ने अपनी मां का सोने का हार और पिता की गोल्ड चेन चुरा ली थी। उनका इसे बेचने का प्लान था लेकिन उससे पहले पकड़ा गए।

ये भी पढ़ें- देर रात युवक की हत्या, रॉड से सिर पर किए वार

मामला छतरपुर के बुंदेलखंड गैरेज के पीछे का है। यहां 12 और 16 साल के दो नाबालिग पड़ोस में रहते हैं। कोरोना काल में दोनों साथ में ऑनलाइन क्लास अटेंड करते थे। पढ़ाई के लिए मिले मोबाइल से दोनों फ्री फायर खेलना सीख गए। सोनों को गेम की ऐसी लत लगी कि मोबाइल रिचार्ज के लिए अपने-अपने घरों से चोरी करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- कोर्ट कैंपस में की शादी, घर जाते समय बीच रास्ते से रुपये-जेवर लेकर फरार दुल्हन

घर में लगातार हो रही चोरियों को लेकर परिजनों ने पुलिस ने शिकायत की। पुलिस जांच में रिकॉर्डिंग से पता चला कि उनके बच्चे ही घर में चोरी कर रहे हैं। 12 साल के लड़के ने सितंबर 2021 में अपने घर से मां का 4 तोले का सोने का हार और पापा की चेन चुराई थी। दोनों अपने-अपने घरों से अब तक 20 हजार रुपये भी चुरा चुके थे।

ये भी पढ़ें- पूर्व आईपीएस के घर आयकर की रेड, 3 करोड़ नकदी बरामद

इससे पहले 30 जुलाई 2020 को छतरपुर के सागर रोड निवासी 13 साल के बच्चे ने फ्री फायर गेम में 40 हजार रुपए हारने के बाद तनाव में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं 13 जनवरी 2022 को भोपाल में 11 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली थी। पेरेंट्स का कहना था कि बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने का आदी था। साथ ही वो टीवी में भी गेम खेलता था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here