बेटे की हरकतों से तंग आकर दंपत्ति ने खाया जहर, रुपयों के लिए करता था परेशान

0
802

देवासः देचास में एक दंपत्ति ने अपने बेटे की हरकतों से तंग आकर अपनी जान दे दी है। उनका बेटा गलत संगत में पड़ गया था और आए दिन पैसो के लिए परेशान करता था। वह घर और दुकान के अलावा बैंक से भी पैसे निकाल लिया करता था। दंपत्ति को इलाज के लिए इंदौर लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गर्द। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- पुलिस में भी तबादले ही तबादले,आखरी दिन देर रात तक जारी होती रही सूची, 11 इंस्पेक्टर और सैकड़ों कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के तबादले

घटना पुंजापुरा बागली की है। यहां रहने वाले रामसिंह और पत्नी ममता ने बुधवार रात जहा खा लिया। दंपत्ति के जहा खाने की सूचना उसी बेटे ने पुनिस को दी, जिसके कारण उन्होनें ये कदम उठाया था। सूचना पर डायल 100 घर पहुंचर, तो पिता ने सबकुछ ठीक होने की बात कही। हालांकि इस दौरान ममता को उल्टी होने लगी, तब पुलिस ने जोर देकर पूछा तो उन्होंने बताया कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया है।

ये भी पढ़ें- बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने काटा खुद का गला, डिप्रेशन में पीने लगा था शराब

ममता को उल्टी करता देख जवान डायल-100 से ही बागली अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस बेटे ने उन्हें बुलाया है उसी की हरकतों से हम परेशान हैं। पता चला है कि बेटा उन्हें पैसों के लिए परेशान करता है। वह घर के अलावा, दुकान के गल्ले और बैंक तक से रुपये निकाल लेता है। अस्पताल में दोनों की हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर कर दिया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें-  मायके जाने की जिद कर रही थी पत्नी, पति ने घासलेट डालकर लगा दीआग

थाना प्रभारी बागली सुनीता कटारा ने बताया कि पिता ने अस्पताल में मौत से पहले बयान दिया है कि बेटा गोपाल उन्हें परेशान करता था, आए दिन घर में विवाद होता था। बेटे के गलत कारनामों से परेशान होने की वजह से जहर खाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here