बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने काटा खुद का गला, डिप्रेशन में पीने लगा था शराब

0
64

भोपालः बेरोजगारी ने फिर एक परिवार तबाह कर दिया है। भोपाल में एक शख्स ने बेरोजगारी से तंग आकर खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली है। करीब डेढ़ महीने पहले उसका काम छूट गया था, जिसके बाद से वह डिप्रेशन में रहने लगा था। डिप्रेशन के कारण वह शराब भी पीने लगा था।

ये भी पढ़ें- इंजेक्शन से सुसाइड करने वाले डॉक्टर की दास्तां, 4 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी आठ साल की कहानी

चरक हाॅस्पिटल के पास जाहंगीरा इलाके में रहने वाला जुबैर खान आईसकीम की फैक्ट्री में काम करता था। कुछ महीने पहले काम बंद हो गया था, जिसके बाद वह बेरोजगार हो गया। डिप्रेशन में आने के कारध वह शराब पीने लगा था। घटना के वक्त भी उसने शराब पी रखी थी।

ये भी पढ़ें- सिविल इंजीनियर के खौफनाक कदम का सच, सुसाइड नोट में लिखी बेबसी की कहानी

बुधवार रात 11 बजे ही उसे उसकी पत्नी और बहन ने समझाया था। उस समय तो वह सब सुनता रहा लेकिन इसके कुछ मिनटों बाद उसने अपना गला काट लिया। जुबैर का गला करीब दो इंच तक कट चुका था। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- अल्तमस को तीन दिन की पुलिस रिमांड, पाकिस्तान-तालिबान से जुड़े है तार

पुलिस ने बताया कि पत्नी और परिवार के लोग उसे काम पर जाने के लिए कहते थे, ताकि वह डिप्रेरूान में न आए लेकिन जुबैर इसे ताने समझता था। वह शराब पीने का भी आदि हो गया था। घटना वाली रात को भी वह शराब पीकर घर आया था। इस दौरान घरवालो ने उसे समझाया, जिसके बाद उसने गला काटका आत्महत्ष का ली।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here