सेक्स रैकेट में शामिल 10 बांग्लादेशी युवतियां शेल्टर होम से भाग निकली, पुलिस ने किया था गिरोह का भंडाफोड़

0
1082

इंदौर: महीनों पहले देह व्यापार में लिप्त जिन युवतियों को विजय नगर पुलिस ने महालक्ष्मी नगर स्थित एक होटल से पकड़कर बाणगंगा स्थित रेस्क्यू होम मैं रखा था उनमें में से 10 बुधवार को भाग निकली।‌ ये युवतियां ऐसे समय फरार हुई है, जब इनकी चौकसी में दो थाने की पुलिस तैनात है। एमआईजी और लसुडिया थाने के चार पुलिसकर्मी 24 घंटे शेल्टर होम के बाहर पहरा देते थे। इस मामले में रेस्क्यू होम के अधीक्षक और पुलिस अलग-अलग बात कर रही है।

ये युवतियां अंतर्देशीय सेक्स रैकेट का हिस्सा थीं, जिन्हें नौकरी के नाम पर ठेके पर भारत लाकर देह व्यापार करवाया जाता है। दरअसल, इन लड़कियों की तस्करी करने वाले बांग्लादेशी एजेंट गरीब परिवारों को लड़कियों पर नजर रखते थे। उन्हें काम दिलाने के नाम पर फंसाते है और अवैध रूप से बॉर्डर पार करवाकर भारत लाते है। यहां से ये ठेके पर इंदौर लाई जाती थी और इनसे देह व्यापार करवाया जाता था।

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले विजय नगर पुलिस ने शहर में एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने वाले बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने 16 युवतियों सहित 7 युवक गिरफ्तार किए थे। इस दौरान जांच में पता चला कि इनमें 10 बांग्लादेशी लड़कियां हैं, जिनका कनेक्शन सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सागर जैन उर्फ सेंडो से है।

सागर इन लड़कियों के माध्यम से शहर में नशे का कारोबार कर रहा था। ये लड़कियां हर उस जगह जाती थी, जहां युवाओं की भीड़ लगती थी। फिर उन्हें खतरनाक एमडी ड्रग्स की लत लगाती थी। बाद में सागर जैन को विजय नगर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था।

पुलिस के कहना है कि युवतियों ने साड़ी की रस्सी बनाकर भागी है, जबकि आश्रम प्रबंधन के मुताबिक, कोई शख्स आईडी दिखाकर युवतियों को अपने साथ ले गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आश्रम प्रबंधन को हमें सूचित करना चाहिए था. मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here