बेटे का टाइफाइड ठीक नही हुआ तो पिता ने डॉक्टर-नर्स के साथ की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

0
198

इंदौर: हीरानगर थाना पुलिस ने न्यू गौरी नगर में रहने वाले डॉक्टर मुकेश पुत्र रामलखन बिड़ला के साथ हुई मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वे बिड़ला अस्पताल के संचालक हैं। शनिवार को आरोपित अमरसिंह तोमर ने अपने आठ वर्षीय बेटे हर्ष को बीमारी हालत में भर्ती किया था। डॉक्टर लगातार उसका इलाज कर रहे थे। शाम को अमर सिंह और उसके साथ रिश्तेदार प्रदीप सिंह आए और कहा कि बेटे को ठीक करने की गारंटी लो। यदि बच्चे को कुछ हुआ तो वे डॉक्टर को जान से मार देंगे। डॉक्टर ने कहा कि वे गारंटी नहीं ले सकते लेकिन बच्चे का अच्छी तरह से इलाज कर रहे हैं। टाइफाइड होने के कारण बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

परिजनों ने बच्चे के इलाज के रुपये भी अब तक जमा नहीं कराए हैं। इसके बावजूद अस्पताल में हंगामा करने लगे। अस्पताल की नर्स इंद्रा बिलवारे ने आरोपितों को हंगामा करने से रोका तो वे मारपीट करने पर उतर आए। नर्स की गर्दन पकड़ ली और डॉक्टर के साथ मारपीट की और चश्मा तोड़ दिया। अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को बुलाया और हंगामा रुकवाया। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता अमर और रिश्तेदार प्रदीप के खिलाफ मारपीट व चिकित्सा से संबंधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। बच्चे का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना के बाद से दोनो आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here