इंदौर अग्निकांड: नशा करने पर पिता ने घर से निकाला था, अब मां नहीं देखना चाहती चेहरा

0
243

इंदौर: इंदौर की स्वर्ण बाग़ कॉलोनी में हुए अग्निकांड का आरोपी संजय उर्फ़ शुभम सलाखों के पीछे है। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस रिमांड में वह बार-बार हाथ-पैर में दर्द की परेशानी बता रहा है। कभी कुछ न याद रहने की बात कह रहा है तो कभी पागलों जैसी हरकतें कर रहा है। अब आरोपी के माता-पिता को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें- इंदौर अग्निकांड: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती की गाड़ी में लगाई थी आग, खाक 7 हुई जिंदगियां

पिता ने घर से निकाला

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी शुभम दीक्षित के पिता देवेन्द्र रेलवे में इंजीनियर हैं। वह शुभम की हरकतों से बहुत परेशान रहते थे। पढ़ाई नहीं करने और नशा करने जैसी हरकतों को लेकर उन्होंने शुभम को घर से निकाल दिया था। इससे पहले शुभम अपने परिवार को दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन परिवार की जानकारी के बगैर वह इंदौर आकर रहने लगा था।

ये भी पढ़ें-  स्वर्ण बाग अग्निकांड हादसा या साजिश, गाड़ी में आग लगाता दिखा शख्स!

मां नहीं देखना चाहती चेहरा

पिता के घर से निकालने के बाद मां रेखा चोरी-छिपे उसकी मदद करती थी लेकिन इस भीषण अग्निकांड का आरोपी बनने के बाद अब वह शुभम का चेहरा भी नहीं देखना चाहती। मां और तीन बड़े भाइयों को उससे पूरी तरह से दूरी बना ली है। वह पुलिस को कह चुके हैं कि हम उससे न तो मिलना चाहते हैं और ना ही कोई रिश्ता रखना चाहते हैं। वह कई सालों से परिवार को झूठी जानकारियां भी दे रहा था।

ये भी पढ़ें- ‘पोर्न वीडियो दिखाता था, विरोध करने पर करता था रेप’, मंत्री के बेटे पर सनसनीखेज आरोप

सरेआम कर चुका है लड़की की पिटाई

पुलिस की जांच में सामने आया है कि शुभम पहले से संकी है। वह शहर में आने के बाद शराब के साथ दूसरे नशे भी करने लगा था। इसके चलते उसकी और हालत खराब हो गई। उसने जिस युवती से बदला लेने का मन बनाया था। वो कई बार सरेआम सड़क पर उसकी पिटाई भी कर चुका है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here