देर रात पब में एंट्री को लेकर भिड़े दो पक्ष, शराब की बोतल से किया हमला

0
30

इंदौर: इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी पुलिस की सख्ती का कोई असर नहीं दिख रहा है। शहर में देर रात तक पबों में पार्टियां चल रही है। इसी बीच रविवार देर रात पब में एंट्री को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने पब में जमकर तोड़फोड़ की और एक युवक के सिर पर शराब की बोतल फेंककर मार दी। मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।

ये भी पढ़ें- स्कूटी सवार महिला को रौंदता चला गया ट्रक, CCTV में देखें हादसा

विवाद पीयू 4 के पास द स्काय वॉकर पब का है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के भतीजे यश अग्निहोत्री ने ये पब खोला है। रविवार को इसका शुभारंभ था। इसमें कुछ ख़ास परिचितों को ही बुलाया गया था। इस दौरान रात 11:30 बजे कुछ युवक वहां पहुंचे और पब में एंट्री के लिए मेनेजर से विवाद करने लगे। इस पर यश के दोस्त अंकित पंजाबी ने उन्हें सभी टेबल बुक होने का बोलकर बाहर निकलने का कहा तो वे भड़क गए और गाली गलौज करने लगे।

ये भी पढ़ें-  पॉश इलाके में चल रहा था देह व्यापार, मिली 10 विदेशी लड़कियां

इसके बाद युवकों ने पब में तोड़फोड़ कर ली। इस दौरान एक युवक के सिर पर शराब की बोतल से हमला कर लिया। मामला थाने जा पहुंचा। करीब एक-दो घंटे तक हंगामा करने के बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। कमिश्नरी लागू होने के बाद पुलिस ने रात 11.30 बजे पब बंद करने की हिदायत दी थी लेकिन इसका पालन होता नहीं दिख रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here