प्यार में धोखा मिला, तो मौत को लगा लिया गले, पुलिस अफसर बनना चाहता था युवक

0
238

इंदौर: कॉलेज में मिले, दोस्ती हुई, प्यार हो गया, साथ जीने-मरने की कसमें खा ली लेकिन अचानक लड़की ने बात बंद कर दी, तो लड़के ने फांसी लगाकर जान दे दी। 20 साल का युवक त्रिवेणी नगर चितावद में अपनी बड़ी बहन के साथ किराए के मकान में रहता था। BA करने के साथ ही SI की भी तैयारी कर रहा था। गुरुवार सुबह बहन ने अपने भाई को फंदे से लटका देखा, जिसके बाद पुलिस (police) को इसकी सूचना दी।

ये भी पढ़ें- फरार शराब तस्कर हेमू ठाकुर की पत्नी और प्रेमिका को पुलिस ने हिरासत में लिया

युवक की पहचान कुक्षी निवासी राजेश भामे (Rajesh Bhame) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट (suicide note) भी मिला है। हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा हुआ है, इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है और हर एंगल से जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें-  एमपी की सीमा से लगे पर्यटन स्थल पर खाई ने गिरी जीप, 8.की मौत

बताया जा रहा है कि युवक की कॉलेज में एक लड़की से दोस्ती हुई थी। दोनों बातचीत करने लगे और दोनों में प्यार हो गया। बात शादी तक पहुंच गई लेकिन लड़की ने बीच में बात करना बंद कर दिया। युवक ने कई बार उससे बात करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इससे वह बहुत परेशान रहने लगा और उसने फांसी लगा ली।

ये भी पढ़ें- इंदौर: पूर्व पार्षद अनवर कादरी के भाई को मारी गोली

राजेश की बहन ने बताया कि, भाई पुलिस अफसर (police officer) बनना चाहता था और इसके लिए वह SI की तैयारी भी कर रहा था। राजेश और मैं इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। उसने बताया कि, जबसे राजेश की लड़की से बातचीत बंद हुई थी, वह परेशान रहने लगा था। बुधवार रात खाना खाने के बाद हम सोने चले गए लेकिन गुरूवार सुबह जब मैंने देखा तो वह फंदे से लटका मिला।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here