चूड़ीवाले की पिटाई पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग DM से 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

0
734

इंदौर: इंदौर के बानगंगा क्षेत्र में चूड़ीवाले की पिटाई का मामला गर्माता जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में 14 धाराओं एक खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसी बीच राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम से इस मामले की 7 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

ये भी पढ़ें- स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 महिलाओं सहित 16 गिरफ्तार

लोगों का कहना है कि युवक नाम बदलकर चूड़ी बेच रहा था और महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा था। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई। इसका वीडियो भी वायरल हो गया जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। वीडियो में एक युवक को कुछ लोग पीट रहे थे। दिनभर वायरल हुए इस वीडियो का पता पुलिस को रात करीब 10 बजे चला।

ये भी पढ़ें- इंदौर: चूड़ी बेचने वाले की भीड़ ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

इस घटना के विरोध में सेंट्रल कोतवाली थाने पर एक समुदाय के लोग जुटे और जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि मारपीट में शामिल लोगों पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हंगामे के दौरान पुलिस ने थाने का गेट बंद कर दिया था। बाद में फोर्स पहुंची तो थाने की पुलिस बाहर आई।

इस घटना पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि गृह विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चूड़ी बेचने गए युवक ने अपना हिंदू नाम रखा था। उसके पास इसी तरह के दो आधार कार्ड मिले हैं। महिलाओं को चूड़ी पहनाने को लेकर ही विवाद शुरू हुआ था।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here